मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में आज सहारनपुर खाद्य विभाग की टीम ने बाजार में जबरदस्त छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए। इस छापेमारी के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच रहा है। वही खाद्य विभाग की टीम ने दुकानदारों के लाइसें चैक करते हुए जो कमियां है उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए है। मुज़फ़्फ़रनगर में सहारनपुर से आई हुई खाद्य विभाग की टीम विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थो के 260 सैम्पल लेगी,जो 30 जून तक यह चेकिंग अभियान चलेगा,जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में आई हुई टीम के द्वारा अभी तक 27 सैम्पल लिए गए है।
वही इस संबंध में सहायक आयुक्त खाद्य विभाग डॉक्टर चमनलाल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ये सहारनपुर मंडल से इंडिया डिस्टिक चैकिंग चल रही है। हमारे फूड के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन है,उनके संबंध में चैकिंग चल रही है। हमारी टीम शामली,सहारनपुर जनपद में आई हुई है,जो सभी खाद्य कारोबार करता है,उनके फूड लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन है,या नही है,इसके बारे में रैंडम चैकिंग चल रही है,चैकिंग में यह देखा जा रहा है की कोई भी खाद्य कारोबार कर्ता बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के कारोबार का संचालन तो नही कर रहा है,ओर सभी को निर्देश दिए जा रहे है कि जो मिला है,उन्हें निर्देश दिए गए है कि अपना लाइसेंस व पंजीकरण लेकर ही कारोबार करे, यह 20 तारीख तक चलेगी,जिनपे रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस नही होगा उन्हें 14 दिन का समय दिया जाएगा,अगर नही बनवाते है तो उनका चालान किया जएगा। हमारे जनपद को 260 सर्विलांस सैम्पल का टारगेट मिला हुआ है,हमको 30 जून तक 260 सैम्पल पूरे करके जांच हेतु लैब भेजने है। पिछले 3 दिनों में 27 सैम्पल हम लोग जांच हेतु भेज चुके है।इसमें हमे अलग-अलग खाद्य पदार्थो के थोड़े-थोड़े सैम्पल लेने है,इसे हमे 30 जून तक पूरा करना है।