नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित कालेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कुछ छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ बेचने वाले एक बदमाश को थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हुई है, गांजा यह कहां से खरीद कर लाता था।
मुज़फ़्फरनगर में बीजेपी नेता के होटल पर गोली चलाने में पुलिस का सिपाही शामिल, 4 आरोपी गिरफ्तार
थाना ईकोटेक-प्रथम के प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रामकिशन ने आमिर पुत्र जब्बार को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय चैराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से पुलिस को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से गांजा बेचता था।
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब
इसके अलावा थाना बीटा-दो पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने कुंदन पुत्र सतीश नायक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 45 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त था। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने राकेश यादव पुत्र नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
थाना सूरजपुर के प्रभारी ने बताया कि एक अन्य एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मुकुल यादव ने दक्ष पुत्र विनोद जाटव तथा दीपक भाटी पुत्र रामवीर भट्टी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो अवैध चाकू तथा लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग सड़क पर जगह-जगह घूम कर मौका मिलते ही राहगीरों से मोबाइल फोन लूट का भाग जाते हैं।