खतौली। रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया मृतक युवक दिल्ली से वाया खतौली होकर कस्बा नगीना जनपद बिजनौर अपने घर ईद मनाने जा रहे थे।
राकेश टिकैत ने दिखाई अपनी ताकत, सेल्स टैक्स विभाग आया बैकफुट पर, पंजाब के किसान की मशीन की वापस
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के कस्बा नगीना के मोहल्ला लाला सराय निवासी युवक सलीम दिल्ली में रहकर प्लंबर का तथा शेज़ू एक चिकित्सक के पास रहकर कंपाउंडर का कार्य करते थे। बताया गया रविवार शाम को बाईक द्वारा सलीम और शेज़ू दिल्ली से वाया खतौली होकर अपने घर ईद मनाने जा रहे थे।
मुज़फ़्फरनगर में बीजेपी नेता के होटल पर गोली चलाने में पुलिस का सिपाही शामिल, 4 आरोपी गिरफ्तार
जानसठ रोड के रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार युवक सलीम और शेज़ू गंभीर घायल हो गए। वाहन चालकों द्वारा नज़दीक स्थित भूड़ चौकी पर सूचना देते ही चौकी प्रभारी एसआई आरिफ अली ने दोनों घायल युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सलीम 28 वर्ष और शेज़ू 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के सूचना देने पर देर रात को ही मृतकों के परिवार वाले सरकारी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।