Friday, April 11, 2025

मेरठ में चाइल्ड हेल्पलाइन ने देवपुरी से तीन महिलाओ को कराया बंधन मुक्त

मेरठ। एएचटीयू और बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर रेलवे रोड क्षेत्र में देवपुरी स्थित मकान से तीन महिलाओं को बंधन मुक्त कराया। टीम बालिकाओं से काउंसलिंग कर उनके परिवार व मकान में बंधक बनाने के संबंध जानकारी जुटा रही है।

 

 

किसी व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फोन करके सूचना दी की देवपुरी थाना रेलवे रोड मेरठ के एक मकान में तीन बालिकाओं को बंधक बनाकर रखा हुआ है। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बाल कल्याण समिति मेरठ को इसकी सूचना दी। मंगलवार को बाल कल्याण समिति के आदेश पर थाना एएचटीयू से हेड कांस्टेबल देवपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मंजू सैनी और शीतल, स्थानीय रेलवे रोड पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनमोहन सिंह, काउंसलर मुकुल सिंह व सुपरवाइजर रेविका कश्यप टीम मौके पर पहुंची।

 

 

नीतू अरोड़ा पत्नी राजेश अरोड़ा के घर से तीन बालिकाओं को बंधन मुक्त कराया गया। इसके बाद तीनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति मेरठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें :  सीसीएसयू पीएचडी छात्रों को देगी प्रतिमाह पांच हजार रुपये
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय