मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में और कोतवाली क्षेत्र के मोरीपाड़ा में दूसरे समुदाय के शख्स को मकान का सौदा करने व बेचने से हिंदू परिवारों आक्रोश व्याप्त हो गया है। शास्त्री नगर में कई परिवारों ने घरों के बाहर ””बिकाऊ है”” के पोस्टर लगाकर शास्त्री नगर छोड़कर जाने की चेतावनी दी है। मोरीपाड़ा के लोगों ने भाजपाइयों संग कोतवाली में पहुंचकर इसे गहरी साजिश बताकर जमकर हंगामा किया है। इसके चलते खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है।
शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी लक्ष्मी शर्मा दो साल पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गई थीं। हाल ही में लक्ष्मी शर्मा ने अपने एल-टू वाले मकान का सौदा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को कर दिया। 35 लाख में मकान बेचने के लिए महिला ने दूसरे समुदाय के पक्ष से बयाना (अग्रिम भुगतान) भी ले लिया। रविवार को दूसरे समुदाय का परिवार मकान देखने पहुंचा तो लोगों ने हंगामा किया था। तब पुलिस ने आश्वासन देकर शांत कर दिया था। कोई कार्रवाई न होने पर एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया।