सिसौली(मुजफ्फरनगर)। किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि देश की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले वीर सैनिकों को समर्पित की गई है।
मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मुख्य कार्यक्रम आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम में आज किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वी व श्रीमती बलजोरी देवी टिकैत की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिसौली के किसान भवन में न्याय भूमि के समक्ष हवन( यज्ञ) का आयोजन हुआ, जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पोत्र आदित्य टिकैत सपत्निक यजमान की भूमिका में यज्ञ में शामिल हुए ।
मुजफ्फरनगर दंगा 2013: 11 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, पीड़ित परिवार ने बदला बयान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत , राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र ,सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह ,कमल मित्तल, जयदेव बालियान, शामली शुगर मिल के केन जी एम बलधारी सिंह आदि सैकड़ो किसानों ने यज्ञ में आहुति दी।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सैनिक हमारे देश के असली नायक है। फ़ौज में भर्ती होने के साथ ही अपने घर परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते है ।
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमे किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शो को अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा । किसान और जवान देश का सम्मान है ।
कार्यक्रम में आये क्षेत्र के किसानों ने अलग अलग प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए ।
आज के कार्यक्रम में विधायक राजपाल बालियान, पंकज मलिक, गौरव टिकैत, नरेंद्र टिकैत, रघु एवं वंश टिकैत आदि शामिल हुए ।
इस अवसर पर नेहरू नेत्र चिकित्सालय एवं रमादेवी नेत्र चिकित्सालय द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन लगाया गया ।
नेहरू नेत्र चिकित्सालय के प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि 132 मरीजो की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 12मरीजो का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया।
भाकियू मुख्यालय सिसौली में हमेशा की तरह अखंड किसान ज्योति किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की यादें ताजा करती है। अखंड किसान ज्योति में किसान मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा प्रतिदिन घी डाल कर अखंड ज्योति के रुप में रखा जाता था यह ज्योति आज भी निरंतर बाबा टिकैत की याद दिला रही है ।
अब अखंड ज्योति में बाबा टिकैत के पुत्र नरेंद्र टिकैत प्रतिदिन घी डालकर ज्योति को जलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। अगर नरेंद्र किसी कारणवश घर में नहीं है तो उनके परिवार के अन्य सदस्य इस अखंड ज्योति की गति को गतिमान बनाए रखने के लिए इसमें घी डालकर इसकी देखरेख करते हैं ।
आज भाकियू मुख्यालय मे बाबा टिकैत की पुण्यतिथि पर इस अखंड जोत को बाबा की समाधि *न्याय भूमि *के सामने रखा गया जिस पर अनेक लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।अखंड ज्योति बाबा टिकैत की ताकत समझी जाती थी ।
बताया जाता था कि बाबा टिकैत जब कोई बडा आंदोलन करते थे तो पहले वह ज्योति में घी डालकर ही उस कार्य का शुभारंभ करते थे ।
आज हजारों की संख्या में बाबा टिकैत के अनुयायियों ने अखंड दिव्यज्योति में घी डालकर देश मे सुख शांति के लिए प्रार्थना की।