मेरठ। परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर-4 सी में टयूबवेल का मोटर खराब होने के कारण दस हजार लोगों को 36 घंटे से पानी नहीं मिला है। कॉलोनीवासी हैडपंप से पानी पीने को मजबूर है। आरोप है कि नगर निगम अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।
सेक्टर 4 सी के सी पाॅकेट में लगभग पंद्रह सौ परिवार रहते हैं। कॉलोनी में लगी पानी की टंकी से सभी घरों में पानी की सप्लाई होती है। मंगलवार सुबह टयूबवेल का मोटर खराब होने से सप्लाई बाधित हुई। कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह से काॅलोनी में पानी नहीं आ रहा है। टंकी ऑपरेटर से पूछा तो उसने बताया कि पानी का मोटर खराब हो गया है जिसकी जानकारी नगर निगम में दी गई है।
संतोष राय ने बताया कि काॅलोनी बड़ी होने के कारण टयूबवेल में दो मोटर लगे हैं। एक के खराब होने पर दूसरे मोटर से टयूबवेल चलाई जाती है लेकिन अब दोनों ही मोटर खराब हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी मोटर को ठीक नहीं किया गया। जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।