Sunday, December 29, 2024

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर से 14 लाख लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में 23 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 14 लाख रुपये की लूट करने वाले पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं।

ग्वालियर जिले के डबरा में 23 दिसंबर को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर 14 लाख 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दडबरा के कमल टॉकीज रोड पर प्रॉपर्टी कारोबारी महेश हवलानी के दफ्तर में छोटा भाई मनोहर हवलानी बैठा हुआ था, उसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाश उनके ऑफिस के बाहर पहुंचे। इसमें से चार बदमाश ऑफिस के अंदर चले गए जबकि उनका एक साथी बाहर चौकसी करता रहा। चारों बदमाश ऑफिस में घुसने के बाद बंदूक की नोक पर 14 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बैग में भरकर बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया, जांच के दौरान ऑफिस के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें पांच बदमाश भागते हुए दिखे थे।

पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार दिन बाद सभी आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश के झांसी के है। दो आरोपी मध्य प्रदेश के ही दतिया जिले के और एक शिवपुरी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो कट्टे और 11 कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उनके पास से लूट के 14 लाख 50 हजार रुपए में से सात लाख 75 हजार रुपये की नकद रकम भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस अब इन आरोपियों से लूट की बची हुई रकम और अन्य वारदातों के सिलसिले में पूछताछ करने में जुट गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय