Wednesday, April 30, 2025

उत्तर प्रदेश में 48 अभियंता निलंबित, 24 से अधिक को चार्जशीट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लक्ष्य पूरा न कर पाने वाले अभियंताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले तीन दिनों में करीब 48 अभियंता निलंबित किए गए हैं, जबकि 24 से अधिक अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

[irp cats=”24”]

पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने तीन दिन पहले सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया था कि खराब प्रदर्शन वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। समीक्षा में यह पाया गया कि कई अभियंता योजना के लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रहे।

 

शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंपयारिंग और ट्रांसफॉर्मिंग के सीईओ बने

 

1 अधीक्षण अभियंता,12 अधिशासी अभियंता,5 सहायक अभियंता,30 अवर अभियंता को निलंबित कर दिया। 129 संविदा लाइनमैन 85 मीटर रीडर कर्मचारी हटाए गए।

 

 

राजभर का ठेकेदारों से कमीशन का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी

 

लगभग 24 अभियंता और अवर अभियंता को चार्जशीट दी गई है। इससे स्पष्ट है कि सरकार की योजना को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का उद्देश्य बिजली बकाएदारों से राजस्व संग्रह को बढ़ावा देना है। यह योजना उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिल पर रियायतें देकर राजस्व की वसूली सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है। लेकिन योजना का क्रियान्वयन कई क्षेत्रों में असंतोषजनक पाया गया।

 

इस कार्रवाई से अभियंताओं और अन्य कर्मचारियों को सख्त संदेश दिया गया है कि सरकारी योजनाओं को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय