देहरादून- उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे सेवा निवृत आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह को उत्तराखंड की स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इपायरिंग और ट्रांसफॉर्मिंग का सीईओ बनाया गया है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए शत्रुघ्न सिंह को यह नया दायित्व उनके कार्यभार संभालने के दिन से दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
शत्रुघ्न सिंह वर्ष 1993- 94 में मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। उसके बाद फैजाबाद के कमिश्नर के रूप में उन्होंने शानदार कार्यकाल पूरा किया था।
1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वे 10 वर्ष तक जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार के पद पर प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात रहे ।
2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के दूत के रूप में वे ही प्रधानमंत्री की तरफ से रामशिला लेकर अयोध्या गए थे।
उसके पश्चात श्री सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने, जहां से सेवानिवृत होने के बाद सूचना आयोग के मुख्य आयुक्त बने और फिर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सलाहकार बन गए।
वर्तमान में उत्तराखंड में यूसीसी के चेयरमैन समेत वेतन विसंगत कमेटी, उत्तराखंड के भी अध्यक्ष है । साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के भी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
शत्रुघ्न सिंह लोकप्रिय और व्यवहार कुशल आईएएस अधिकारी के रूप में सभी जगह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।