नयी दिल्ली – डॉ. मनमोहन सिंह को भारत में 01 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली एकमात्र हस्ती होने का अनूठा गौरव प्राप्त है।
देश में 01 रुपये के नोट पर वित्त सचिव और 02 रुपये और उससे ऊपर के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। डॉक्टर सिंह ने दोनों पदों पर कार्य किया था।