सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना व कस्बा नकुड़ के सर्राफ नरेंद्र गर्ग की दुकान से 145 ग्राम सोने के जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो अन्य अभियुक्तों तालिब पुत्र अब्दुल हफीज निवासी कस्बा एवं थाना बेहट और सारिक पुत्र इमरान निवासी खेड़ा अफगान थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से साढ़े नौ हजार रूपए नकद, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है।
एसपी देहात सागर जैन ने आज बताया कि नकुड़ पुलिस ने इसी वारदात में शामिल दो महिलाओं समेत तीन अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया था। इनमें कुर्बान पुत्र फैजान और उसकी पत्नी शीबा एवं साली मुस्कान पत्नी तौकीर निवासी गांव सलेमपुर गाढ़ा शामिल थे। उनके पास से पुलिस ने लूटा गया सामान भी बरामद किया।
नरेंद्र कुमार गर्ग के बेटे अमित गर्ग ने नकुड़ कोतवाली में 19 जुलाई 2023 को उनकी ज्वैलरी की दुकान में हुई नौ लाख के स्वर्ण आभूषणों की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नकुड़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान फंदपुरी के पास से इन्हें गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य अभियुक्त उस्मान पुत्र अकरम निवासी कस्बा एवं थाना बेहट अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।