मुजफ्फरनगर। महाकुंभ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसमें अनेक स्थानों पर रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का सामना करना पड़ा है, इसी समस्या को देखते हुए मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर चेकिंग अभियान चलाया और महाकुंभ प्रयागराज में जा रहे श्रद्धालुओं को सकुशल ट्रेन में बैठाया।
इस दौरान आरपीएफ के एस आई अमरीश कुमार, एएसआई हुक्म चन्द, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, जीआरपी के एएसआई सत्येंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील पटेल व महिला कांस्टेबल सीमा देवी ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया और सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया।
इस दौरान महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बैठे श्रद्धालुओं से जानकारी ली गई और नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही सभी श्रद्धालुओं को सही तरीके से ट्रेन में बैठाया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।