अमेठी। जिले की कमरौली पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरा-धमका कर ठगे गए पैंतीस हजार रुपये पीड़ित को वापस करा दिए। रुपये वापस पाकर पीड़ित को खुशी का ठिकाना नहीं है और उसने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार श्रीवास्तव निवासी कमरौली ने पुलिस से शिकायत किया कि साइबर अपराधी ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पे डरा कर उससे अपने खाते में पैंतीस हजार रूपये ट्रांसफर करा लिया गया।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने कमरौली पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया।मामले में कमरौली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी में संलिप्त बैंक खाते को फ्रीज़ कराते हुए पीड़ित के बैंक खाते में पैंतीस हजार रूपये वापस कराया।
पीड़ित को रुपये वापस कराने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार,एसआई कर्मवीर सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली शर्मा शामिल रहे।