Wednesday, May 1, 2024

मुज़फ्फरनगर में श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के श्याम प्रेमियों ने निकाली निशान यात्रा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। शिव चौक पर श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार समिति के आह्वान पर हजारों श्याम प्रेमी श्रीखाटू श्याम के श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव मनाने को एकत्र हुए। सभी के हाथों में श्री खाटू श्याम  के निशान (धर्म ध्वजा) लहरा रही थी।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भाजपा नेता अचिंत मित्तल, विशाल गर्ग एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा धारण किए गए विशाल ध्वज की पूजा अर्चना व भगवान श्याम की आरती करने के साथ ही निशान यात्रा का शुभारंभ किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शिव चौक से निशान यात्रा धूमधाम से  प्रारंभ होकर झांसी की रानी चौक, मालवीय चौक से भोपा रोड रेलवे पुल होकर गौशाला रोड से पीठ बाजार बिंदल बाजार होते हुए गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंची। यहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हुए श्रीश्याम प्रभु के चरणों में निशान अर्पित किए।

आज शाम को नवनिर्माणाधीन मंदिर स्थल पर भव्य एवं विशाल केसर चन्दन होली का कीर्तन रखा गया है, जिसमें चंग धमाल का कार्यक्रम किया जाएगा एवं केसर चंदन होली खेली जाएगी। पानीपत से आए साहिल शर्मा एवं राजस्थान से आई मंडली बाबा को एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएगी।

निशान यात्रा में  समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, अचिन जिंदल, विकास गोयल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, राजकुमार सिंघल, राजेन्द्र गर्ग, अरविंद बंसल, अचिन बंसल, राजकुमार जिंदल, नरेंद्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, निक्की, अर्पित सिंघल, गट्टू, शास्वत गोयल, अनुराग, अवि, प्रांशु बंसल, वासु, विपुल गर्ग लोकेश बंसल एवं श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय