Wednesday, April 2, 2025

“अमेठी में 55 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई”

अमेठी। जिले की जगदीशपुर थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के पास से कुल 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।

 

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

 

पुलिस के मुताबिक अपराधियों के धर पकड़ के लिए व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत मंगलवार को थाना जगदीशपुर के एसआई विधानचन्द्र यादव व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू मौर्या निवासी पूरबगांव थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक को करीडीह रोड के पास से समय करीब सवा बारह बजे दिन में गिरफ्तार किया।तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।थाना जगदीशपुर के एसआई नरेशपाल सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त सोनू उर्फ शकील निवासी पश्चिमगांव थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक को समय करीब एक बजकर पांच मिनट पर दिन में गिरफ्तार किया।तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

 

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त

 

वही थाना जगदीशपुर के एसआई शेख नईम व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपक कुमार मिश्रा निवासी पश्चिमगांव थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक को शुकुल बाजार अण्डर पास के पास से समय करीब एक बजे दिन में गिरफ्तार किया।तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय