मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कुल 6 पिंक मतदान केन्द्र बनाये गये है‚ पिंक मतदान केन्द्र को निर्वाचन के दौरान महिलाओ के मतदान को स्वतंत्र रूप से कराने के लिए बनाया गया है। पिंक मतदान केन्द्र के अन्दर सभी कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी महिलाए ही होगी।
इससे महिलाएं बिना किसी हिचक के अपना मतदान कर सकेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रो के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रूप से रहेगी।