मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्थित रोशन होंडा शोरुम से चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शोरुम में काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एलईडी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ रोड पर विकास भवन के सामने रोशन होंडा नाम से सर्विस सेंटर व शोरूम है। मंगलवार वह शोरूम को बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह शोरूम खोला तो अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े मिले। शोरुम में लगी 55 इंच की एलइडी गायब थी। चोरी की सूचना पर खालापार थाना पुलिस को दी गयी।
मेरठ में मंडप-खाना तैयार, बरात आने का था इंतजार, पार्लर गई दुल्हन मौसेरे भाई के साथ फुर्र
जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की, जांच के दौरान पुलिस को शोरूम के पास से एक चप्पल दिखाई दी, जो शोरूम के बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों कैद हो गई। थी।
गाजियाबाद में जिला मुख्यालय में अब नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट, डीएम ने लागू किया ड्रेस कोड
खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि शक के आधार पर शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी में कैद हुई चप्पल का मिलान कर्मचारियों द्वारा पहनी गई चप्पलों से कराया तो एक कर्मचारी की चप्पल से आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी हबीब निवासी मिमलाना रोड से थाने पर लाकर पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को कबूल लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एलईडी बरामद कर ली है।