शाहपुर। कस्बे की रामनगर कॉलोनी निवासी किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अभिषेक सैनी ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित विश्व कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग के 74 किलोग्राम भार वर्ग में रजत व कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जैसे ही मंगलवार की शाम अभिषेक सैनी अपने कस्बे लौटे, लोगों ने सोरम मोड़ पर भव्य स्वागत किया और जुलूस के रूप में उन्हें स्वागत स्थल तक ले गए। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन हाजी अकरम कुरैशी व सभासदों ने अभिषेक का फूल माला पहनाकर सम्मान किया। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भी लोगों ने खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया।
शामली के डकैत विनोद गडरिया पर एक लाख का इनाम घोषित, सिखेड़ा का संदीप भी हुआ 50 हज़ारी
बाद में कल्पना चावला मेमोरियल इंटर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व चेयरमैन प्रमेश सैनी ने कहा कि अभिषेक की यह उपलब्धि न केवल कस्बे बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे का आह्वान किया। समाजसेवी अरविंद पाल ने कहा कि खिलाड़ी की यह मेहनत और संघर्ष प्रशंसनीय है और इससे उसका मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिषेक भविष्य में ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
समाजवादी पार्टी नेता सत्येंद्र पाल ने कहा कि पदक जीत कर अभिषेक ने कस्बे का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के जरिए करियर बनाने का प्रयास करना चाहिए। सभासद सोनू सैनी ने खिलाड़ी की सफलता का श्रेय उसके परिजनों व कोच को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन व सहयोग से ही यह संभव हो सका है। इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे जिनमें मनोज सैनी, डॉ. लोकेंद्र बालियान, अकरम खान, तोहिद त्यागी, कपिल सैनी, सावंत नामदेव, जल सिंह, जुल्फिकार कुरैशी, विनोद दीक्षित, इकबाल कुरैशी, पुष्पेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।