Saturday, May 10, 2025

सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने किया विश्वासघात, LOC पर भारी गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखा दी। शनिवार देर शाम करीब 7:45 बजे जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी और धमाकों के जरिए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

सीजफायर से पहले भारत की ओर से “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा था। माना जा रहा है कि बौखलाहट में पाकिस्तान ने यह उकसावे वाली कार्रवाई की है।

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे दहशत का माहौल बन गया है।

सीमा पार से भारी गोलाबारी और मोर्टार हमलों की आवाजें देर रात तक सुनी गईं। हालांकि, भारतीय सेना ने भी मजबूती से जवाब दिया और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया:

“आख़िर संघर्ष विराम का क्या हुआ? जब समझौता हुआ है, तो फिर फायरिंग और धमाके क्यों हो रहे हैं?”

सीजफायर के कुछ घंटों के भीतर ही इस तरह की कार्रवाई से एक बार फिर पाकिस्तान की मंशा और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना के बाद भारत सरकार की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना है।

दूसरी ओर, सेना का बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि श्रीनगर में किसी भी प्रकार का धमाका नहीं हुआ है।

सेना के मुताबिक, LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भी फिलहाल कोई गोलीबारी नहीं चल रही है। सेना ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर को अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हुए थे। विदेश मंत्री विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की थी, लेकिन अब हालात फिर से बिगड़ते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय