Saturday, April 19, 2025

मुज़फ्फरनगर में क्षतिग्रस्त कर दिए गए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई की मांग

शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के मंसूरपुर रोड पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे एक बार फिर अज्ञात व्यक्ति या वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी (ईओ) दीपक कुमार ने थाना शाहपुर में तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी मुज़फ्फरनगर में गिरफ्तार, जेल में शाहनवाज राणा को सिम देने का है आरोप

ईओ ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कस्बे की सुरक्षा और निगरानी हेतु प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 12 अप्रैल को मंसूरपुर रोड पर लगे दो कैमरे एक बार फिर क्षतिग्रस्त पाए गए। इससे पूर्व भी लगभग 25 दिन पहले एक ओवरलोड वाहन की टक्कर से ये कैमरे टूट चुके थे।

मेरठ में मंडप-खाना तैयार, बरात आने का था इंतजार, पार्लर गई दुल्हन मौसेरे भाई के साथ फुर्र

दीपक कुमार ने आशंका जताई कि बार-बार कैमरों का टूटना किसी साजिश की ओर संकेत कर रहा है और इससे कस्बे में किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इन कैमरों का सुचारु रूप से चालू रहना अत्यंत आवश्यक है। नगर पंचायत ने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  अमेरिका ने फार्मा उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की बनाई योजना, पहले निशाने पर चीन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय