Wednesday, May 14, 2025

देवबंद में दून वैली पब्लिक स्कूल की रीति बनी जिले की टॉपर, राधिका ने कॉमर्स में मारी बाजी

देवबंद (सहारनपुर)। द दून वैली स्कूल देवबन्द के कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक स्तर के आशानुरुप प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में पुनः शत-प्रतिशत अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करके विद्यालय, शिक्षकों, अभिभावको एवं क्षेत्रवासियो को गौरवन्वित किया है। सी0बी0एस0ई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 का परीक्षाफल आज घोषित किया गया है। परिणाम की घोषणा के बाद अपना परिणाम देखकर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी।
https://royalbulletin.in/the-mysterious-death-of-coaching-center-operator-annu-chaudhary-in-muzaffarnagar-in-the-post-mortem-report/336545
अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी सभी ने इस सफलता के लिए एक-दूसरे को बधाइयाँ दी। उनके चेहरों की दमक उनकी प्रसन्नता को अभिव्यक्त कर रही थी। इस वर्ष साइंस ग्रुप में रीति ने 98.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं कॉमर्स ग्रुप में राधिका ने 96.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। पेंटिंग में 8, म्यूजिक में 5, फिजिकल एजुकेशन में  5, योग में 4 तथा इकोनॉमिक्स में 1 छात्र ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-woman-protested-on-the-road-after-rejecting-the-complaint/336504
परीक्षा परिणाम में उत्तम प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अफ़ीफ़ा क़मर, 96.4%, मेघना भारद्वाज, 95.4%, मान्या जैन, 92.6%, मान्या वर्मा, 92.4%, सोहा अख्तर, 92.4%, अनुष्का जैन, 92.4%, पार्थ भारती, 92.2%, गौरांगी गर्ग, 91.8%, मोहम्मद ज़ैद क़ुरैशी, 91.8%, राघव शर्मा, 91.8%, मिष्ठी होरा ,91.8%, मोहम्मद खुबैब सिद्दीकी, 91.6%, ध्रुव त्यागी, 91.6%, प्रियांशी, 91.4%, आराध्या, 91% ,मोहम्मद जकी, 90.8%, अतिशय जैन, 90.4%, शगुन ,सक्सेना, 90%, भव्या अग्रवाल, 89.8%, मोहम्मद अम्मार, 89.8%, शार्दूल, 89%, शगुन त्यागी, 89%, मोहम्मद रिहान,88%, वैदी, 87.8%, आर्यन वर्मा, 87.6%, वैष्णवी गर्ग, 87.2%, प्रांजल त्यागी, 86.8% ,प्रियांशी त्यागी,86.6%, युवराज भारद्वाज,86.4%, सादन इलाही, 86.2%, मोहम्मद, उज़ैर, 86.2%, आदित्य त्यागी, 85.8%, मोहम्मद ज़ैद, 85.6%, कलश अग्रवाल, 85.6%, सुमेधा देशवाल, 85.4%, वंशिका त्यागी, 85.2% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। परीक्षाफल में 90 % से अधिक 21 छात्रों, 85 % से अधिक 39 छात्रों व 80 % से 64, 75 % से अधिक 93 प्राप्त कर छात्रों ने सफलता प्राप्त की। यदि डिस्टिंक्शन की बात करें तो अंग्रेजी विषय में 95, हिंदी में 10, संगीत में 71, फिजिकल एजुकेशन में 98, पेंटिग में 49, इकोनोमिक्स में 39, कैमिस्ट्री में 19, गणित में 16, बायोलॉजी में 18, फिजिक्स में 21, एकाउंट्स में 19, कम्प्यूटर सांईस में 8, बिजनेस स्टडीज में 16, पोलिटिकल साइंस में 5, योगा में 40, सोशियोलॉजी में 5 छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि दून वैली पब्लिक स्कूल प्रासंगिक व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त करने का अति विशिष्ट संस्थान है ।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय अध्यापकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों के परिश्रम व अभिभावको के सहयोग को देते हुए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को श्रेष्ठतम शिक्षा सुविधा एवं प्रतिभा के विकास के लिए हर सम्भव सहायता एवं अवसर प्रदान करने के संकल्प को दोहराया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन से अभिभूत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० सीमा शर्मा ने अपने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर गौरवान्वित होते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी तथा उनकी कर्मठता की सराहना की। एडमिनिस्ट्रेटर अनुराग सिंघल ने छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में देवबन्द  को पहचान दिलाने में विद्यार्थियों के श्रम को सराहा। आने वाले समय के लिए और अधिक कर्मठता से प्रतिबद्ध होकर, अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को साधने को कहा व राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने को प्रेरित किया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय