Saturday, March 29, 2025

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कैंसर इंस्टीट्यूट में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही मिलने की बात कही।

यूपी में गन्ना किसानों को बड़ा झटका, नहीं बढ़ेगा गन्ना मूल्य, शहीद सैनिक के भाई को भी अब मिलेगी अनकुंपा पर नौकरी

पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ प्लासियो मॉल में भी गए। अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को विधानसभा में उठाने के लिए तमाम मुद्दों पर चर्चा की। सोशल मीडिया पर अपने विधायकों के साथ

फोटो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा-आधुनिकता नयी सोच का परिणाम होती है। जो समय के साथ-साथ आगे बढ़ते हैं वही युग बदलते हैं। इसी सोच पर हमने आधुनिक मॉल सरकारी स्तर पर बनाकर आनेवाले माडर्न टाइम के साथ क़दमताल करके आगे क़दम बढ़ाया था जिससे कि प्रादेशिक हुनर को माडर्न शोरूम मिल सके और प्रदेश की इकॉनमी अपने बल पर विकसित हो सके। रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया। यही सोच का अंतर है।

ज्ञानेश कुमार नये मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त, हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी बने नए चुनाव आयुक्त

भतीजे अखिलेश यादव की तरह उनके चाचा शिवपाल यादव भी औचक निरीक्षण में अमूल प्लांट पहुंचे। वहां बनास डेयरी के अधिकारियों से दूध की गुणवत्ता, प्लांट की क्षमता और आपूर्ति पर चर्चा की।

अमूल प्लांट से निकलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में महाकुम्भ के तमाम बिन्दुओं पर अपनी बातों को रखा। शिवपाल यादव ने कहा कि कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे। सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का बखान करेगी तो अव्यवस्थाओं को समाजवादी लोग उठाएंगे। महाकुंभ में धन का बहुत दुरुपयोग हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय