Tuesday, November 5, 2024

मेरठ में कैंट बोर्ड में सीबीआई का छापा, छापे से स्टाफ में मचा हड़कंप, जांच में मिले थे कई घोटाले

मेरठ। कैंट बोर्ड में गुरूवार की सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई के छापे से बोर्ड के स्टाफ में हड़कंप मच गया। वहां अफरा-तफरी फैल गयी। कई दिन से सीबीआई के छापे की आहट सुनाई दे रही थी। सीबीआई की इस कार्रवाई से कैंट बोर्ड के कुछ सेक्शन के स्टाफ की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं।

जानकारों की मानें तो छापे से पूर्व सीबीआई ने नोटिस दिया था।  कुछ माह पूर्व डायरेक्टर मध्य कमान डा. डीएन यादव द्वारा मेरठ में दो दिनी प्रवास के दौरान कैंट बोर्ड के तमाम अनुभागों पर लगाए गए आरोपों की जांच के बाद तैयार की गयी रिपोर्ट को आधार बनाकर सीबीआई ने मेरठ कैंट बोर्ड प्रशासन को नाेटिस भेजा था।  यहां गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व डायरेक्ट मध्य कमान पीडी के आदेश पर रक्षा मंत्रालय की ओर से भेजी गई शिकायतों की लंबी फेरिस्त की जांच को मेरठ पहुंचे थे।

दरअसल रक्षा मंत्रालय में मेरठ कैंट बोर्ड के विभिन्न अनुभाग या सेक्शन से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अपने प्रवास के दौरान डा. डीएन यादव अनेक स्थानों पर मौके पर निरीक्षण को भी पहुंचे थे। उस दौरान सबसे ज्यादा जो मामला चर्चित हुआ था उसमें बाउंड्री रोड स्थित बंगला 22 बी में होटल 22 बी का बन जाना तथा उस होटल को ट्रेड लाइसेंस का जारी कर दिया जाना था। ऐसे ही कई अन्य मामलों की शिकायत जिसे  रक्षा मंत्रालय को भेजा गया था, उनकी जांच डा. डीएन यादव ने की थी।

इसके अलावा मछेरान के जिस पार्क से डा. डीएन यादव ने अपने कार्यकाल में अवैध कब्जे हटवाए थे, वहां दोबारा अवैध कब्जों का हो जाना। ऐसे ही कई अन्य मामलों  जिसमें ज्यादातर अवैध निर्माण शामिल हैं, की जांच कर रिपोर्ट  मंत्रालय को भेजी थी।

इसके अलावा  बीते दिनों कैंट बोर्ड मेरठ के सेनिटेशन सेक्शन के भर्ती घोटाले में एक सुपरवाइजर की गिरफ्तारी के बाद इस बात की आशंका व्यक्त की गयी थी कि जो जांच डा. डीएन यादव ने की है तथा जिसकी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को पीडी मध्यम कमान ने भेजी है, भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अफसर डा. डीएन यादव की उस जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले सकती है। जैसा की सुनने में आया है कि सीबीआई ने डा. डीएन यादव की उक्त जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले लिया है, उसी क्रम में सीबीआई की टीम आज कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय