देवबंद। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कोतवाली में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के चोरी, लूट और डकैती से संबंधित अपराधियों को बुलाकर उनका सत्यापन किया गया साथ ही उन्हें फिर से अपराध न करने की शपथ दिलाई गई।
देवबंद कोतवाली परिसर में सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया और इंस्पेक्टर देवबंद सूबे सिंह ने क्षेत्र में संपत्ति संबंधित अपराध जैसे लूट, चोरी और डकैती आदि से पूर्व में जुड़े रहे अपराधियों को बुलाकर उनका सत्यापन किया। इस दौरान सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने सभी अपराधियों की समीक्षा की और उन्हें भविष्य में अपराध न करने को कहा।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि क्षेत्र के करीब 70 ऐसे अपराधियों को बुलाया गया था। जो पूर्व में चोरी, लूट और डकैती जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं। सत्यापन में पाया गया कि सभी लोग अपराध की दुनिया को छोड़कर मेहनत- मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। सभी लोगों को सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने अपराध न करने की शपथ दिलाई।