नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस और स्वाट टीम ने आज एमडीएमए, नारकोटिक्स व मेथ बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अफ्रीकी मूल के 9 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपए के बने हुए मादक पदार्थ तथा 100 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स बनाने की सामाग्री और उपकरण आदि बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर स्वाट टीम और थाना बीटा-2 पुलिस ने अफ्रीकी मूल के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। अफ्रीकी मूल के अभियुक्त ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नारकोटिक्स/एमडीएमए/मेथ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स बनाते थे। इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपए की कीमत के बने हुए ड्रग्स बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि ड्रग्स बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल, कच्चा माल उपकरण आदि बरामद हुआ है। बरामद रॉ मैटेरियल से करीब 100 करोड़ रुपए के नारकोटिक्स बनाए जा सकते हैं। इससे पहले दिल्ली और मुंबई पुलिस उत्तर प्रदेश में पकड़ चुकी है ड्रग्स। आज पहली बार यूपी पुलिस ने ड्रग्स बनाने व सप्लाई करने वालों को पकड़ा है।