नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बादलपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 149 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। ये लोग एक आईसर कैंटर में यह गांजा भरकर उड़ीसा प्रांत से एनसीआर में बेचने के लिए लेकर आ रहे थे। बरामद गांजे की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बताया कि सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले एक गिरोह के इनामुलहक पुत्र जीमल, शहनवाज पुत्र इसराइल तथा नोमान पुत्र फकरे आलम को अम्बुजा कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकेश चहल अपनी टीम के साथ गस्त पर थे।
इसी दौरान उन्हें अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास एक कैंटर संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। वहां पर एक व्यक्ति एक थैला लेकर नीचे खड़ा था। शक होने पर पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली। उसके हाथ में रखे थैले में गांजा मिला। उसने बताया कि उसके दो अन्य साथी गाड़ी के अंदर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई तीनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आईसर कैंटर की जब तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 148 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा मिला है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये लोग उड़ीसा प्रांत से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने गैंग के कई साथियों के बारे में जानकारी दी है। अभियुक्तगणों द्वारा यह भी बताया गया है कि विशेष गांजे की विशेष मादकता के कारण इसकी कीमत करीब 25-30 हजार रूपये प्रति किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की एक विशेष टीम बनाकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।