मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा गांव खडौली में झगडा कर रहे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार नौहवार को सूचना मिली कि थाना कंकरखेडा क्षेत्र के गांव खडौली मे दो पक्ष उपद्रव कर रहे है। सूचना पर अशोक कुमार मय पुलिस बल के पहुंचे तो दो पक्ष लाठी-डण्डो से लैस होकर एक-दूसरे के ऊपर हमला करना व पथराव कर रहे थे। काफी लोगों को चोटें आयी।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
इस दौरान हमलावरों ने खडी गाडी के शीशे तोड़ दिए। इससे मौहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और पुलिस ने मौके से सात अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पकड़े गए लोगों के नाम आबिद पुत्र इसाक निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद, नूर मौहम्मद पुत्र फजलुद्दीन निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद, आसिफ पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद, नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद, नदीम पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ, वसीम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ और अनस पुत्र साकिर निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ हैं।