सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार ने जनपद के कृषक बंधुओं को जाने वाली फर्जी कॉल के बारे में सचेत करते हुए कहा कि कुछ किसानों के पास अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फोन कर विभाग में संचालित योजनाओं में अनुदान दिलाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रूकी हुई किस्तों को दिलाना, सोलर पम्प पर 90 प्रतिशत अनुदान दिलाना, ट्रैक्टर पर 80 प्रतिशत अनुदान दिलाना आदि के नाम पर किसानो से पंजीकरण कराने एवं उसके नाम से धनराशि की मांग की जा रही है। जो पूर्णतः फर्जी है, आपको धोखा देने की कोशिश है।
डॉ0 राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह से किसान भाई के पास फोन आता है आप अपने से सम्बन्धित किसी भी अभिलेख एवं सूचना साझा न करें। न ही किसी तरह धनराशि का कोई भुगतान करें। यदि इस प्रकार की कोई कॉल आती है तो तत्काल उसकी सूचना नजदीकी थाने एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय मे दें।