लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में जनसरोकार से जुड़े एक अहम मुद्दे को उठाते हुए अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कौशांबी जिले में कैंसर अस्पताल की स्थापना की मांग की। उन्होंने सरकार से अपील की कि जिले में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाया जाए, ताकि स्थानीय मरीजों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
विधानसभा में डॉ. पल्लवी पटेल की मांग
डॉ. पल्लवी पटेल ने सदन में कहा कि कौशांबी जिले और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर तेजी से फैल रहा है, लेकिन वहां कैंसर का समुचित इलाज उपलब्ध नहीं है। मरीजों को लखनऊ, प्रयागराज या दिल्ली जैसे शहरों में जाकर इलाज कराना पड़ता है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जिले में एक कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाए, ताकि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके।