Monday, April 21, 2025

मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड

मोरना। पिछले कुछ समय से भोपा थाना लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। बढ़ते अपराध, मानवाधिकारों का उल्लंघन, धरना प्रदर्शन आदि के बाद अब थाने की चौकी पर तैनात दरोगा को पीड़ित से रिश्वत लेने की एक वीडियो एक्स सोशल ऐप पर वायरल हुई है। वहीं उच्चाधिकारियों ने पीड़ित की शिकायत पर दरोगा को निलंबित करने की कार्रवाई की है।वायरल वीडियो और उसके बाद हुई कार्रवाई को लेकर सनसनी फैल गयी है।

मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन

भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी पर तैनात दरोगा द्वारा पीड़ित से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो एक सोशल ऐप पर वायरल हुआ है। वीडियो मे दरोगा पांच सौ रूपये का एक नोट लेते दिखा है। वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए दरोगा देवपाल को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी है।

मुजफ्फरनगर में शनिवार को इन इलाकोंं में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी व्यक्ति के परिवार से जुड़ा एक विवाद चल रहा है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है। आईजीआरएस द्वारा मिली शिकायत की जांच को लेकर पीड़ित से रिश्वत मांगी गई, जिसके बाद पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को वीडियो दिखाकर शिकायत की, जिस पर दरोगा पर कार्रवाई की गयी। हाल ही में कार्य मे लापरवाही बरतने पर थाने पर तैनात एक अन्य दरोगा पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई थी। पिछले कुछ दिनों से भोपा थाना लगातार चर्चाओं मे बना हुआ है ।

यह भी पढ़ें :  मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बलिया के दरोगाओं को मिली राहत, नौकरी हुई बहाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय