Sunday, December 22, 2024

हरियाणा में दीपावली की रात कई स्थानाें पर लगी आग,लाखों की संपत्ति हुई नष्ट

चंडीगढ़। हरियाणा में दीपावली की रात एक दर्जन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं होने से लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। प्रदेश के रेवाड़ी जिले में सबसे अधिक छह स्थानों पर घटनाएं हुई हैं। फरीदाबाद में एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी दाे बसों में आग लग गई। आग लगने का कारण आतिशबाजी बताया जा रहा है। मौके पर राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के चार गांवों में खेतों में रखी पुलिया में आग लग गई। शहर में बीएमजी मॉल के पास डंपिंग प्वाइंट एमआरएफ सेंटर में भीषण आग लग गई। इसके अलावा आजाद चौक पर एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। रातभर सडक़ों पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के सायरन बजते रहे।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

हिसार के मोहल्ला सैनियान स्थित श्याम इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3-4 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

करनाल के मद्रासी मोहल्ला में दिवाली पूजा के दौरान एक मकान की छत गिर गई। मकान मालिक मलबे में दब गया। उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया गया कि शाम के समय यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ भगवान की तस्वीर के आगे दीया जलाकर पूजा कर रहा था, जबकि उसका एक बेटा घर के बाथरूम में था और दूसरा खेलने के लिए बाहर गया था। गनीमत रही कि व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई।

 

अंबाला शहर में कई जगह आगजनी की घटना हुई। जिनमें से क्रॉकरी मार्केट की एक दुकान में आग लगने से चार मंजिला दुकान जलकर राख हो गई। पुराने सिविल अस्पताल के पास एक मंदिर में बनी पार्किंग में एक ऑटो समेत चार कारें जलकर राख हो गईं। क्रॉकरी मार्केट में दुकान में लगी आग पर फायर ब्रिगेड के 15 कर्मचारी और 4 से 5 गाडिय़ां कई घंटों तक पलट-पलट कर पानी डालती रहीं। इसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, जबकि जगाधरी गेट स्थित पार्किंग में लगी आग पर लगातार पानी के साथ-साथ केमिकल डालकर काबू पाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय