नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक की व्यक्तिगत पेशी को लेकर अदालत के नाराजगी जताए जाने के बाद तिहाड़ प्रशासन ने एक्शन लिया है। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।
साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं। तीन दिन के भीतर मामले में रिपोर्ट देने को कहा गया है। जेल सूत्रों के अनुसार जांच में पाया गया कि सेंट्रल जेल नंबर 7 में बंद यासीन मलिक बंद की पेशी के मामले में अधिकारियों की तरफ से बड़ी चूक हुई थी।