सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। कार व बाइक की भिडंत में एक बच्चें समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तीतरो के गांव बीराखेड़ी निवासी अशोक पुत्र अमरपाल, अंकुर पुत्र अमरपाल अपने भांजे अनमोल पुत्र रविंद्र (10 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। जब वह दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नानौता चुंगी के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
https://royalbulletin.in/video-of-sub-inspector-taking-bribe-in-muzaffarnagar-viral-suspended/300440