मेरठ। मेरठ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह के भाजपा में जाने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपिन चौधरी को मेरठ का जिलाध्यक्ष बनाया है। विपिन चौधरी के जिलाध्यक्ष बनने से सपाइयों हर्ष जताया है।
मेरठ समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनने के बाद विपिन चौधरी ने अखिलेश यादव धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने हम पर जो विश्वास जताया है उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि हम पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जनपद मेरठ में समाजवादी परचम को और बुलन्द करने का काम करेंगे।
अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात में विपिन चौधरी के अलावा शैंकी वर्मा, हिमांशु सिद्धार्थ,जीतू नागपाल,दीपक सिरोही,वैभव सिद्धार्थ आदि नेता उपस्थित रहे।