बुढ़ाना। गौकशी की सूचना पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर दो महिलाओं समेत तीन आरोपित पकड़े, उनके कब्जे से गौमांस व उपकरण बरामद किए गए। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि नई बस्ती के मकान में गौकशी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम बनाकर मकान पर छापा मारा गया। मकान के अंदर दो पुरुष व दो महिलाएं गौमांस को पालीथिन
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
में पैक कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपित मौके से भागने लगे। पुलिस ने एक पुरुष व दो महिलाओं को मौके से पकड़ लिया, जबकि एक आरोपित मकान की सीढिय़ों से होता हुआ छत के रास्ते भाग निकला। पकड़े गए आरोपित साजिद कुरैशी पुत्र युसुफ निवासी ग्राम फौलाद नगर थाना दोघट जिला बागपत, रुखसार पत्नि शाहरुख उर्फ भूरा निवासी
गांव नगला थाना रतनपुरी और शाहीना कुरैशी पत्नि फिरोज कुरैशी निवासी नगला थाना रतनपुरी के है। आरोपित कस्बे के नई बस्ती में सलीम के मकान को किराए पर लेकर गौकशी कर रहे थे। मौके से 16 किलो गौमांस, कुल्हाडी, दो छुरे और अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।