Tuesday, April 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में खेत में तेंदुआ दिखने से किसानों में दहशत, भेड़ व नील गाय को बना रहे शिकार

बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव राजपुर के जंगल में फिर से तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों व किसानों में दहशत है। लोगों ने बच्चों को खेतो की ओर भेजना बंद कर दिया है। पिछले कुछ दिन से तेंदुआ ने भेंड़, बकरियों, कुत्तो व नील गाय को अपना शिकार बनाया है। क्षेत्र के गांव कमरुद्दीननगर, दुर्गनपुर, राजपुर, परासौली, हरियाखेड़ा के आसपास के जंगल में किसानों को एक

मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !

माह से ज्यादा समय से तेंदुआ का परिवार घूमता दिखाई दे रहा है। सूचना पर लगातार वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही है। शुरू में जंगल मे मिले पैरो के निशान को देखकर वन विभाग ने जंगली बिल्ली बताया था। उसके बाद वन विभाग ने भी तेंदुआ परिवार देखे जाने की पुष्टि करते हुए बताया था कि दो वयस्क व तीन शावक का इलाके के जंगल में

मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव, सांसद हरेंद्र मलिक,संजीव बालियान, सुरेश राणा पर नंगला मदौड पंचायत में आरोप तय

मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार वह अभी तक करीब दस से अधिक भेंड़ और बकरियों को शिकार बना चुका है। भेंड़ बकरियां चराने वालों ने भी उस तरफ जाना बंद कर दिया है। तेंदुओं ने कुत्तो को भी अपना शिकार बनाया है। दो दिन से दुर्गनपुर गांव के जंगल मे विजयपाल पुत्र चंद्रभान, टीटू पुत्र साधू और रवि पुत्र रनवीर को खेतों में नील गाय के अवशेष

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को लगा अदालत से झटका,जमानत याचिका खारिज

यह भी पढ़ें :  यूपी का नौजवान बनाएगा प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था-सतीश महाना

मिले थे। खेतो में काम करने वाले भी समूह बनाकर खेतों में जा रहे है। वन दारोगा अंशीलाल ने बताया कि टीम बनाकर जंगल में लगातार गश्त की जा रही है। उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी् ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय