मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की उपचार के दौरान नोएडा के एक अस्पताल में आज मौत हो गई। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हेड कांस्टेबल की असमय मौत होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौर गई।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश उम्र 54 वर्ष मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात थे। वह किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं हेड कांस्टेबल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौर गई।