Sunday, January 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में 2 साल पहले आबंटित हो गए थे दीनदयाल आवास, अभी तक नहीं मिला कब्ज़ा, मंत्री ने कमिश्नर से जताई नाराजगी

मुजफ्फरनगर-  शहर की मेरठ रोड पर दो वर्ष पूर्व पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय कॉलोनी बनकर तैयार हुई थी और मंत्री कपिल देव की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से इनका आबंटन भी किया जा चुका था, किंतु गरीबों को अभी तक इन आवासों को नहीं सौंपा जा सका है।

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में युवक की हत्या से तनाव बढ़ा, सैंकड़ों दलितों के खिलाफ दरोगा ने लिखाया मुकदमा

नवनिर्मित कॉलोनी में 224 आवास बने हैं, लेकिन यहाँ बिजली और पानी की सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण ये आवास अभी तक आबंटियों से दूर हैं। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विषय का संज्ञान लेते हुए गत माह मंडलायुक्त सहारनपुर से इस संबंध में वार्ता कर नाराजगी व्यक्त की।

मुज़फ्फरनगर में जिला बार संघ के लिए हुए नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने की दावेदारी

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इन क्षेत्रवासियों को दो साल पहले आवासों का आबंटन होने के बाद भी इधर-उधर किराये पर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मंडलायुक्त से इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही किये जाने और मामले की जांच कराने के निर्देश दिए।

यूपी के मंत्री को एसटीएफ से जान का खतरा, बोले हिम्मत हो तो बर्खास्त करो

मंत्री कपिल देव की नाराजगी के बाद मंडलायुक्त डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और सचिव को मेरठ रोड स्थित दीन दयाल कॉलोनी में शीघ्र आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर आवास दिये जाने के निर्देश दिये हैं। 18 दिसंबर को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त ने 4.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है ताकि यहाँ बिजली, पानी आदि समस्याओं का निस्तारण कर ये आवास आबंटियों को सौंपे जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!