मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2025 के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर चार वरिष्ठ अधिवक्ता मैदान में उतर गये है। नामांकन कार्यक्रम 10 बजे प्रात: से अपराह्न 2 बजे तक चला, जिसमें अध्यक्ष पद पर ठाकुर कुंवरपाल सिंह, मौहम्मद अंजुम खान, राजेश्वर दत्त त्यागी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर चंद्रवीर सिंह, निश्चल त्यागी, सोरण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों 15 वर्ष के लिए अमित जैन, नीरज गौतम, राजेश कुमार, सर्वेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दस वर्ष के लिए अब्दुल हक, नीरा चौधरी, मोहतसीब, सुरेश कुमार ने पर्चा दाखिल किया।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन आनंद प्रकाश त्यागी ने बताया कि महासचिव पद पर अग्रीस कुमार, अर्जुन सिंह, अनूप राठी, चंद्रवीर सिंह निर्वाल, उस्मान अली, गुलवीर सिंह वर्मा, नरेन्द्र कुमार ने पर्चा भरा है। इसी प्रकार सहसचिव के तीन पदों के
लिए अखलाक चौधरी, मधुलिका, कुमारी शिखा, निशा रानी, नुसरत आरा, रामकुमार, सतीश कुमार शर्मा, सचिन त्यागी, हरितोष मोहन, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित भारद्वाज, महेश पालीवाल, रामधन सिंह, शशि प्रभा ने पर्चा भरा है।
इसी प्रकार वरिष्ठ सदस्य व सदस्य पद के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए हैं। तत्पश्चात नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्र वापसी 3 जनवरी को प्रात: 10 से 1 बजे के मध्य की जा सकेगी और यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 7 जनवरी को प्रात: 8 बजे से 5 बजे सायं तक जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के फैन्थम हॉल में कराया जाएगा। मतगणना 8 जनवरी को प्रात: 8 बजे से मतगणना समाप्त होने तक कराई जाएगी।
यूपी के मंत्री को एसटीएफ से जान का खतरा, बोले हिम्मत हो तो बर्खास्त करो
मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी सम्मानित प्रत्याशी अधिवक्ताओं से निवेदन किया है कि चुनाव अधिकारी द्वारा जारी नियमों, जो कि नोटिस बोर्ड पर चस्पा हैं और ग्रुपों में भी जारी किये गये हैं, का पालन करना अवश्य ही सुनिश्चित करें।