मुरादाबाद। बीते बृहस्पतिवार की शाम मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी परिसर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में पांच छात्र घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी छात्र महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे थे। उसी दौरान मौसम खराब हो गया और तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए कुछ छात्र एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
बिजली गिरने की चपेट में आए पांच छात्र झुलस गए। घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
अब इस पूरे हादसे का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह भयावह घटना रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि छात्र पेड़ के नीचे खड़े थे और बिजली गिरते ही ज़मीन पर गिर पड़े।