Monday, April 21, 2025

अब तो आप जीत रहे हैं, करके दिखाइए शीला दीक्षित जैसा काम – अजय राय

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि अब तो दिल्ली मे भी इनकी सरकार होगी और केंद्र में हैं ही, तो उम्मीद है कि जैसे शीला दीक्षित ने दिल्ली में विकास के कार्य किए थे, ठीक वैसे ही काम ये भी करेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने भ्रष्टाचार खत्म करने के मकसद से बड़ा आंदोलन किया था।

 

 

अजित सिंह का बंगला खाली कराने को लेकर हुआ था प्रदर्शन, राकेश टिकैत व विधायक योगेश धामा को मिली ज़मानत

जिसमें अन्ना हजारे सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे, लेकिन अंत में क्या हुआ, हम सब जानते हैं। आखिर में यही आम आदमी पार्टी नशे में लिप्त पाई गई। यह पार्टी साउथ के ठेकेदारों साथ काम करने लगी। लिहाजा जनता ने इन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, रही बात भाजपा की तो अब इनकी सरकार केंद्र में भी है और प्रदेश में भी होगी, तो अब आप लोग काम करके दिखाइए, जिस तरह शीला दीक्षित ने दिल्ली की जनता के लिए काम किया था, ठीक उसी प्रकार से ये लोग भी काम करें।

 

मुज़फ्फरनगर में विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया

 

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि हमारे वोट फीसदी बढ़े हैं और मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले दिनों में चुनाव लड़ेंगे, वो भी पूरी मजबूती के साथ। उधर, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने फैसला किया हम मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। हम इंडिया गठबंधन के साथ थे और हमारी तरफ से भी जो मदद हो सकती थी, हमने की। उन्होंने कहा कि अब मोदी और योगी जी जो चाहे, सो जीत लें, दिल्ली जीत लें, मिल्कीपुर जीत लें, लेकिन कुंभ में जो लोग मारे गए, उसका पश्चाताप तो मोदी और योगी जी को गंगा मैया में खड़े होकर करना होगा।

यह भी पढ़ें :  नोएडा के अधिवक्ताओं ने बार सभागार में डॉ अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी का आयोजन

 

मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को करेंगे अमेरिका की यात्रा, उससे पहले जायेंगे फ्रांस

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है। यह आयोग भ्रामक तरीके से काम कर रहा है। आयोग को निस्वार्थ तरीके से काम करना चाहिए। पहले आयोग यह दावा करता था कि हम निष्पक्ष होकर चुनाव कराते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार आयोग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय