मुजफ्फरनगर। विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन से अधिक लोगों को फूड प्वाइजनिंग का सामना करना पड़ा है। परिजनों ने हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव मीरापुर में विवाह समारोह में खाना खाने के बाद कई लोगों की हालत बिगड गई। इनमें से 19 लोगों को जिला चिकित्सालय और कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराये गये हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां गम में बदल गई।