Sunday, April 13, 2025

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में पहुंचे कई दिग्‍गज, योगी ने निभाई मेजबान की भूमिका

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। शादी में राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।’

‘न भोजन, न पानी, सिर्फ चाय से चल रहा जीवन’, काशी पहुंचे ‘चाय वाले बाबा’ ने बताई अपनी सच्चाई

मुख्यमंत्री योगी ने मेजबान की भूमिका में बारातियों से लेकर अन्य मेहमानों का स्वागत किया। कई प्रमुख लोगों ने शादी समारोह में शिरकत कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक स्थलों से सुसज्जित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीरों की पावन भूमि पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) आगमन पर स्वागत व अभिनंदन है।

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 7 घुसपैठियों और 3 भारतीय दलालों को पकड़ा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिन के दौरे पर पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक पहुंचे हैं। शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

चंद्र मोहन का योगदान अतुलनीय: मुख्यमंत्री धामी
राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव पहुंचे। उसके बाद कांडी गांव में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दो बार के विधायक रहे व पूर्व लोकसभा सांसद स्व. चंद्रमोहन नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्र मोहन का योगदान राजनीतिक एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उनके ओर से किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं।

यह भी पढ़ें :  कवि हरिओम पंवार की भाभी प्रो. सीमा पंवार आजीवन डिबार, मेरठ में सीसीएसयू परीक्षा में RSS पर पूछा था आपत्तिजनक प्रश्न
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय