Sunday, April 6, 2025

कवि हरिओम पंवार की भाभी प्रो. सीमा पंवार आजीवन डिबार, मेरठ में सीसीएसयू परीक्षा में RSS पर पूछा था आपत्तिजनक प्रश्न

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में आरएसएस पर कथित रूप से आपत्तिजनक प्रश्न पूछे जाने पर हुए विवाद के बाद पेपर बनाने वाली प्रो. सीमा पंवार ने माफी मांगी है जिसके बाद प्रोफेसर सीमा पंवार को विवि ने आजीवन के लिए डिबार कर दिया है।

अनुशासनहीनता पर सख्त हुए जयंत चौधरी, RLD युवा विंग की मेरठ जिला व नगर कार्यकारिणी भंग

सीसीएसयू के कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने विवि प्रशासन की जांच समिति बनाकर प्रश्न पत्र की जांच की तो पता चला कि यह पेपर मेरठ कॉलेज में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीमा पंवार ने बनाया था। वह राष्ट्रीय कवि डॉ. हरिओम पंवार के छोटे भाई की पत्नी हैं।

 

कुलसचिव के अनुसार विश्वविद्यालय में उन्हें आजीवन के लिए सभी परीक्षा और मूल्यांकन कार्यों से डिबार कर दिया है। कुल सचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय की आपत्ति के बाद प्रोफेसर सीमा पंवार ने लिखित में माफी मांगी है कि उन्होंने जानबूझकर किसी को आहत करने के लिए ऐसा नहीं किया है। बुधवार दो अप्रैल को हुई परीक्षा में प्रश्न संख्या 87 और 97 में आरएसएस को लेकर प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों में से एक में आरएसएस को धार्मिक और जातीय पहचान की राजनीति के उदय से जोड़ा गया।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट

यह विवाद 2 अप्रैल 2025 को दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित राजनीति विज्ञान की परीक्षा को लेकर पैदा हुआ। इस प्रश्नपत्र में RSS से जुड़े दो बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) थे। प्रश्न संख्या 87 में पूछा गया था कि RSS के उदय का कारण क्या था, जिसमें से एक विकल्प से पता चलता है कि यह धार्मिक और जाति-आधारित राजनीति के कारण था। जबकि प्रश्न संख्या 97 के उत्तर में RSS के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट और नक्सलियों का भी उल्लेख किया गया था।

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा एमए(व्यक्तिगत)राजनीतिक विज्ञान की कोड़ संख्या G-471 की वार्षिक परीक्षा के बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संदर्भ में तथ्यहीन व अनुचित प्रश्न पूछे जाने पर चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुल सचिव से आपत्ति जताई गई थी। जिसके बाद ये कार्यवाही की गई है।

मेरठ में छेड़छाड़ के आरोपी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

प्रश्व बनाने वालीं राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर सीमा पंवार को हमेशा के लिए परीक्षा और मूल्यांकन कार्यों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एचओडी (HOD) सीमा पंवार, राष्ट्र भक्ति और ओज के बड़े कवि हरिओम पंवार के भाई की पत्नी हैं। हालांकि प्रोफेसर सीमा पंवार ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली थी जिसके बाद भी उन्हें आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय