Sunday, April 6, 2025

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को शुक्रवार देर रात मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाने के बाद से ही शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर जेल से अन्यंत्र जेल में शिफ्ट करने की कवायद चल रही थी। शुक्रवार शाम को आदेश मिला तो रात के अंधेरे में ही पूर्व विधायक को मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट जेल भेज दिया गया।

काली पट्टी बांधकर विरोध करने वालों पर मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 से अधिक लोगों को थमाए गए नोटिस

ज्ञातव्य है कि 5 दिसम्बर, 2024 को राणा स्टील पर जीएसटी टीम के छापे के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की गिरफ्तारी हुई थी। शाहनवाज राणा पर जीएसटी टीम को बंधक बनाकर हमला करने समेत कई गम्भीर आरोप हैं। शाहनवाज राणा को इस मामले में तो जमानत मिल गई थी, लेकिन फर्जी कंपनी के आधार पर धोखाधड़ी के मामले में वह फंस गए।

मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई

निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद पूर्व विधायक राणा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसी बीच जेल में बंद शाहनवाज राणा से तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद हुआ। जिस पर जेलर राजेश कुमार सिंह ने शाहनवाज राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करा दिया। शाहनवाज राणा के अधिवक्ताओं ने जेल प्रशासन पर शाहनवाज राणा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर उनका मैडिकल कराने की मांग अदालत से की थी। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

महर्षि कश्यप जयंती की शोभायात्रा में बड़ा हादसा, डीजे गिरने से कई लोग घायल

इन सब झंझावतों के बीच शाहनवाज राणा को अन्यंत्र जेल में शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई थी। गत दिवस डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण भी किया था। उस समय भी यह मामला उछला था।

मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही मिला युवक का गोली लगा शव, गांव में मचा हड़कंप

शुक्रवार शाम छह बजे पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को चित्रकूट जेल स्थानांतरित करने के आदेश जेल प्रशासन को मिल गए। इसी आधार पर देर रात शाहनवाज राणा को कडी सुरक्षा में चित्रकूट जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। शाहनवाज राणा के समर्थकों को पहले ही इस बात का अहसास था। देर रात तक जेल परिसर के बाहर उनका तांता लगा रहा। कुल मिलाकर शाहनवाज राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय