मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कांधला रोड पर चल रही शोभायात्रा में डीजे की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे डीजे पर बैठे कई युवक नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का लाइव वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
शाहनवाज राणा से जेल में मोबाइल मिलने की जांच शुरू, दोषी जेल कर्मियों पर होगी जल्द कार्यवाही
यह घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की है, जहां शनिवार शाम को महर्षि कश्यप जयंती की शोभायात्रा निकल रही थी। यात्रा में शामिल लोग डीजे की धुन पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान डीजे ले जा रही गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई। डीजे के ऊपर बैठे लोग नीचे गिर पड़े और स्पीकर व कॉलम उनके ऊपर जा गिरे, जिससे कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। उन्हें फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसा बेहद भयावह था।
युद्धवीर सिंह के खिलाफ एसएसपी से मिला वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल, कार्यवाही की मांग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गाड़ी की तकनीकी खराबी को हादसे की वजह बताया जा रहा है। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है और प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।