मुजफ्फरनगर। जिला कारगार में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मोबाइल बरामदगी मामले में जेलकर्मियों के खिलाफ प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट वरिष्ठ जेल अधीक्षक को प्रेषित कर दी गयी है। जांच रिपोर्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक जांच अधिकारी को नामित करेगे। दोषी जेलकर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध पंडितजी भोजनालय पर भी जीएसटी का छापा, हड़कंप मचा
जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में पूर्व विधायक शाहनवाज राना बंद है। चैकिंग के दौरान उनके पास से पृथकवास बैरक से मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर जेलर राजेश कुमार सिंह के साथ पूर्व विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी थी। इस मामले में नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
थी। मोबाइल मिलने को लेकर जेल अधिकारियों में हडकम्प मच गया था। डीजी जेल व डीआईजी जेल ने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस मामले में जेल के गेट नम्बर 2 व बैरक के बाहर तैनात जेलकर्मियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया था। सभी जेलकर्मियों ने अपने जवाब जेल अधीक्षक को दे दिए थे। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी का कहना कि मोबाइल प्रकरण में प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है। नामित जांच अधिकारी की जांच के बाद दोषी जेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।