मुजफ्फरनगर। नवीन वित्तीय वर्ष शुरू होते ही जीएसटी विभाग फिर से एक्टिव हो गया है और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। शहर में पहले समोसा, फिर हलवाई और अब लकडिय़ों पर रोटी बनाने वाले पंडित जी भोजनालय, आलू मंडी पर जीएसटी की छापामारी से हड़कंप मच गया है।
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान – भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ, ‘लिबरेशन डे’ की घोषणा
नये वित्तीय वर्ष में नयी ऊर्जा के साथ जीएसटी विभाग की छापामारी से हड़कंप मच गया और दुकानदार अपने बचाव का रास्ता तलाशने में जुट गए हैं। आज देर शाम शहर में शिव चौक के निकट आलू मंडी के कोने पर स्थित प्रसिद्ध पंडित जी भोजनालय में जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की , जिसमें टीम ने समस्त लेखा-जोखा अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की है, जिसमें भारी अनियमितता पकडी गई है।
वक्फ बोर्ड का जिक्र कर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, ‘यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी’
जीएसटी विभाग के चार अधिकारियों ने अचानक पंडित जी भोजनालय आलू मंडी में पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी और किसी को भी न तो पंडित जी भोजनालय से बाहर जाने दिया और न ही छापे के दौरान अंदर आने दिया। पंडित जी भोजनालय के मालिक व अन्य स्टाफ के मोबाइल व लैपटॉप को भी कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।
इस दौरान जीएसटी विभाग की टीम ने पंडितजी भोजनालय के फ्रिज में रखी ठंडे की बोतलें गिनकर उनका हिसाब लगाया। इसके वहां रखी सारी कुर्सी गिनी और छापे के दौरान कितने लोग खाना खाने के लिए पहुंचे, यह भी अपने पास नोट किया और उसके हिसाब से ही आमदनी को जोड़ा जाएगा। पूरे कागजातों की जांच पड़ताल के पश्चात ही जीएसटी चोरी तय कर जुर्माना वसूला जाएगा। छापा मारकर जीएसटी विभाग की टीम सभी रिकॉर्ड अपने साथ लेकर चली गई है और जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी।