मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र के हाजीपुर गांव में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने धारदार हथियार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया।
कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल हुए लोगों में सरताज, शाहनवाज़, राबिया और गुलिस्ता शामिल हैं। हमले में सरताज के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि महिलाओं के हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप
पीड़ित सरताज ने थाना लोहियानगर में शिकायत दी है कि गांव के ही वसीम और शगीर, उसके जीजा शाहरुख को फोन कर गाली-गलौज करते थे। शुक्रवार को विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने अचानक घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान किसी ने घटनास्थल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।